- बदमाशों ने धमकाकर विधवा महिला को लूटा
- मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम महादेवा (कुसरना) में शुक्रवार की रात दो बजे दो बदमाश विधवा सत्यभामा सिंह के मकान में घुस कर चोरी करने लगे। इतने में बगल के कमरे में अपनी एक पौत्री के साथ सो रही विधवा जाग गयी और कमरे से बाहर निकली तो देखा कि दो युवक काले कपड़े से मुंह बाधें हुए हैं जब उसने विरोध करना चाहा तो बदमाशों ने कहा कि बोलोगी तो गोली मार दूंगा, जो तुम्हारे पास है सब दे दो। इतना कहते हुए विधवा के गले का सोने का चेन छीन लिया तथा सोने का कनफूल भी ले लिया।
उसके बाद बदमाशों ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया। डरवश विधवा की पौत्री ने अपने कमरे को अंदर से सिटकनी चढ़ाकर दुबक गई। बदमाशों ने दो कमरों में घुसकर आलमारी में रखा गया चांदी की पायल, 4 चांदी का सिक्का, सोने व चांदी के 15 ज्यूतिया तथा एक लाख पांच हजार रुपये नकद लेकर चंपत हो गये।
पीड़िता के अनुसार नकदी समेत लगभग ढाई लाख रुपए के जेवरात बदमाशों के हाथ लगा है। बदमाशों के जाने के कुछ देर बाद कमरे में बंद विधवा ने कमरे के पीछे की खिड़की खोलकर शोर मचाने लगी। इतने में मकान के पीछे रह रहे उनके पौत्र अरविंद कुमार सिंह मौके पर पहुंच गये और रात ही में डायल 112 पर घटना की सूचना दिया। थोड़ी ही देर में पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन किया। सुबह होने पर फील्ड यूनिट टीम ने पहुंचकर फिंगर प्रिंट का नमूने लिये। दोनों कमरों में कपड़े आदि सामान बिखरे हुए थे। केराकत कोतवाल दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि चोरी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ