#JaunpurNews : पिता-पुत्र ने एक साथ रक्तदान करके समाज को दिया संदेश | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। विश्व रक्तदान दिवस की पूर्व संध्या पर पिता-पुत्र ने एक साथ रक्तदान करके समाज को संदेश दे दिया। इसी क्रम में श्री दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष अनिल अस्थाना के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक नवयुवकों ने रक्तदान करके किसी के जीवन हेतु प्रेरणादायी कदम उठाया। महासमिति द्वारा आईएमए के अध्यक्ष डॉ अरुण मिश्रा, डॉ मेजर एके मौर्य और बीएन दूबे की देख-रेख में तपती धूप में गजब के जज्बे के साथ दो दर्जन से अधिक नवयुवकों ने उत्साहपूर्वक स्वैच्छिक रक्तदान किया। उक्त कार्यक्रम आईएमए भवन लाइन बाजार में हुआ। शिविर में महासमिति के पदाधिकारियों के अलावा जनपद के अन्य हिस्सों से लोगों ने उत्साहपूर्वक स्वैच्छिक रक्तदान किया। शिविर में महासमिति के सचिव राजन अग्रहरी व उनके पुत्र रजत अग्रहरी ने एक साथ रक्तदान करके समाज में फैले भ्रम के भय को सिरे से खारिज करके यह बताया कि रक्तदान एक सकारात्मक सोच है। इससे डराने की आवश्यकता नहीं है। इस अवसर पर संरक्षक निखिलेश सिंह, राधेकृष्णा मुन्ना ओझा, शशांक सिंह, विजय बागी, राहुल पाठक, मनीष देव, महेश जायसवाल, मनीष गुप्ता, निशाकांत, अमित गुप्ता, करन बिन्द, राजन अग्रहरी, लालता सोनकर, कृष्णा सोनी, श्रीपाल यादव, रवि शर्मा, विष्णु, सचिन सोनी, दीपक श्रीवास्तव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।