#JaunpurNews : तेल खर्च सरकार का कमाई चालको की, सरकारी एम्बुलेंस ढो रही प्राइवेट सवारी | #NayaSaveraNetwork



108 नम्बर एंबुलेंस से यात्रियों को ढोने का सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर, सोशल मीडिया हुआ  वीडियो  वायरल

नया सवेरा नेटवर्क

बरसठी | जिले के स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार का एक बड़ा मामला प्रकाश में आया है। साधन, तेल खर्च सरकार का और आमदनी एम्बुलेंस चालकों की हो रही है। एम्बुलेंस चालकों ने बड़ा भ्रष्टाचार किया है, स्वास्थ्य विभाग के शीर्ष से लेकर अन्य सभी अधिकारी और जिम्मेदार बेखबर हैं या इस भ्रष्टाचार के सहभागी, यह एक बड़ा और अनुत्तरित सवाल विभाग के उपर खड़ा हो गया है। क्या जिले से लगायत प्रदेश तक के अधिकारी इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए एक्शन मोड में आयेंगे या फिर एम्बुलेंस चालको के कमाई का धन्धा अनवरत जारी रहेने वाला है।  चालक की कमाई का जरिया बना सरकारी एम्बुलेंस : यहां बता दें कि, प्रदेश की अखिलेश यादव की सरकार ने इमर्जेंसी के समय आम जनमानस की जान बचाने के लिए सरकारी खर्चे पर सरकारी एम्बुलेंस चलवाया था ताकि कोई भी गम्भीर रूप से घायल अथवा गम्भीर मरीज को तत्काल चिकित्सकीय सुविधा प्रदान कर उनकी जान बचाई जा सके लेकिन अब तो इस एम्बुलेंस वाहन को उसके चालक अपनी कमाई का जरिया बना लिए है और स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी जान कर भी अंजान बने हुए है। इसके पीछे का कारण है कि चालकों से जिम्मेदार अधिकरी भी अपनी जेब गरम करने से परहेज नहीं करते है। एम्बुलेंस को यात्री किराए के वाहन के रूप में पोल तब खुली जब जनपद के दक्षीणान्चल स्थित विकास खंड बरसठी क्षेत्र के दंताव गांव में यात्रियों से भरी एंबुलेंस पहुंची। इस दौरान कुछ एक जागरूक ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इसे लेकर अब तो आम जन के बीच में तरह- तरह की चर्चाएं हो रही हैं। वीडियो की पड़ताल पर ग्रामीण जनों द्वारा बताया जा रहा है कि जौनपुर एंबुलेंस सदर से यात्रियों को लेकर गांव में झाड़-फूंक करवाने के लिए गयी थी एम्बुलेंस में महिलाओं सहित पुरुष भी सवार रहे है। जिसमें चार महिलाओ के साथ में वाहन में दो पुरुष भी शामिल रहे। जो वीडियो में पीछे गेट से बाहर आते दिखाई दे रहे हैं। गांव के लोगों से यह भी पता चला कि यह एंबुलेंस किसी मरीज को नहीं बल्कि किराए पर यात्रियों को ढोने का काम कर रही है। वीडियो बनाने वाले लोगों ने जब ड्राइवर से पूंछा की आखिर एंबुलेंस से सवारी किसके कहने पर लाद रहे हो। इस पर उसने वीडियो बंद करने के लिए फोन की ओर झपटा और अपनी कमियों को छिपाने का प्रयास किया। एंबुलेंस में सवारी ढोने का वीडियो वायरल होने पर स्वास्थ विभाग पर सवाल खड़ा हो रहा है।

ऐसे पकड़ में आई एम्बुलेंस से सवारी ढ़ोने की एक घटना : इस तरह एम्बुलेंस से सवारी ढ़ोने की एक घटना तो पकड़ में आ गई। लेकिन जब इसकी पड़ताल की गई तो पता चला कि लगभग 50 प्रतिशत एम्बुलेंस वाहन को चालक सवारी वाहन बनाते हुए उससे सरकारी तेल और खर्च पर अपने आमदनी का जरिया बनाए हुए है। इस घटना के बाबत सीएमओ से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन सम्पर्क नहीं हो सका। वही सीएमएस बेखबर है उनको सरकारी एम्बुलेंस क्या करती है पता नहीं है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्र ने बताया कि प्रतिदिन सरकारी एम्बुलेंस को तेल आदि सरकारी खजाने की राशि से दिया जाता है। लागबुक तो चालक ही भरता हो अधिकारी बगैर छानबीन किये ही उस पर अपने हस्ताक्षर की चिड़िया बैठा दे रहे है। कारण जो भी हो लेकिन स्वास्थ्य विभाग में एक नये तरीके का एम्बुलेंस से सवारी ढोने वाला भ्रष्टाचार अब जन मानस के बीच काफ़ी चर्चा का बिषय बना हुआ है।
*ADMISSION OPEN: Anju Gill Academy | Katghara, Sadar, Jaunpur | 7705012959, 7705012955 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें