#JaunpurNews : घर लौटते समय बीच रास्ते में रिक्शा चालक की मौत, | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर । सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के उड़ली गांव के निवासी उमाशंकर गौतम 55 वर्ष जौनपुर में रहकर रिक्शा चलाने का काम करता था। रोज की तरह सोमवार को भी वह घर से रिक्शा चलाने के लिए निकला हुआ था। परिजनों ने बताया कि सोमवार को उमाशंकर रात के पहर में ड्यूटी करने के लिए घर से निकला हुआ था मंगलवार दोपहर जब वह साईकिल से घर के लिए वापस जा रहा था। गड़ैला मार्ग होते हुए जब वह जंगीपुर खुर्द गांव के स्वामी पहुंचा तभी वह अचानक सड़क के बीचो-बीच गिर पड़ा और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई आसपास के लोगों ने देखा कि एक वृद्ध सड़क पर छटपटा रहा है जब तक लोग पहुंच कर उसकी मदद करते तब तक उसका प्राण निकल चुका था। थोड़ी देर बाद देखते ही देखते काफी संख्या में भीड एकत्रित हो गई और लोगों ने इसकी सूचना सरायख्वाजा थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया और लोगों से पूछताछ करने के बाद शव की शिनाख्त उमाशंकर गौतम निवासी उडली के रूप में हुई। थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।परिजनो द्वारा कोई भी तहरी प्राप्त नहीं हुई है।उधर मौत की खबर लगते ही परिजनों में हाहाकार मच गया।
![]() |
| Ad |
%20Affiliated%20%20Kadipur,%20Ramdayalganj,%20Jaunpur%20%20Affiliation%20No.%20213.jpg)
