#JaunpurNews : योग दिवस पर कुलपति जी का सन्देश प्रकाशन हेतु प्रेषित | #NayaSaveraNetwork



नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। विश्व इस समय दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है, योग हमारे तन,  मन, और आत्मा के बीच में सामंजस्य स्थापित करता है. दैनिक दिनचर्या में योग को शामिल करना अति आवश्यक है. यह हमारे मन की एकाग्रत को बढ़ाता है,  हमारे शरीर के संतुलन को बढ़ाता है और हमको एक सकारात्मक सोच प्रदान करता है. किसी भी व्यक्तित्व के सम्पूर्ण उत्थान के लिए नियमित योग एक बहुत ही महत्वपूर्ण साधन है. हमारे विश्वविद्यालय में पिछले कई माह से लगातार  इंडोर स्टेडियम में योग गुरु के द्वारा योगाभ्यास कराया जा रहा है जिसमें  हमारे सभी शिक्षक,  कर्मचारी तथा छात्र तथा स्वयं मैं भी लगातार उसका अभ्यास करते है और इस अभ्यास के दौरान हम लोगो ने पाया कि ये बच्चों के सोच को बहुत सकारात्मक कर दे रहा है और बहुत ही ऊर्जावान बना रहा है. हमारे छात्र कर्मचारी तथा शिक्षक इससे लगातार लाभान्वित हो रहे हैं. मेरा ये सन्देश है कि योग को सभी लोग चाहे वो छात्र हो शिक्षक हो या कर्मचारी हो लगातार अपनी दैनिक दिनचर्या में लाये तथा योग का पूरा पूरा लाभ उठाये.  मैं एक बार फिर आप सभी को दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देती हूँ .

- प्रो. वंदना सिंह, कुलपति, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर.

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2024-25 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज (AICTE, UPBTE & PCI Approved) | Mob:- 8948273993, 9415234998 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2024-25 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उप्र | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष | #NayaSaveraNetwork*
Ad




नया सबेरा का चैनल JOIN करें