सपा कार्यकर्ताओ ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाए
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर । इंडिया गठबंधन तथा समाजवादी पार्टी के नवागत सांसद बाबू सिंह कुशवाहा बुधवार सुबह शीतला चौकियां धाम में पत्नी कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर दर्शन पुजन किया। इस दौरान उपस्थित युवा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की खुशियां भी मनाई। बुधवार सुबह बाबू सिंह कुशवाहा ने पत्नी समेत मां शीतला के चरणों में विधि विधान से पूजा अर्चना कर शीश नवाया।दर्शन के पश्चात् स्थानीय कार्यकर्ता कन्हैया यादव ने मातारानी जी का स्मृति चिन्ह चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया।
दर्शन पूजन करने के उपरांत मंदिर परिषद के बाहर कार्यकर्ताओ ने एक दूसरे को मिठाई बांट खुशियां मनाते हुए नजर आए।ज्ञात हो की लोकसभा चुनाव में जौनपुर संसदीय छेत्र के सपा प्रत्यासी बाबू सिंह कुशवाहा अपने निकटम भाजपा प्रतिद्वंदी कृपाशंकर सिंह को 99335 मतो से पराजित किया है ।बाबू सिंह कुशवाहा को 509130 मत प्राप्त हुए जबकि भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह को 409795 वोट मिले थे। इस मौके पर उपस्थित सपा नेता कन्हैया लाल यादव, सद्दाम प्रधान, मुकुल यादव, रजनीश सैनी, पवन मौर्य,अनुज सोनकर,विजय मौर्य, शुभम मौर्य, वैभव मौर्य,सूरज मौर्य ,नंद किशोर सैनी, रीना मौर्य, संगीता मौर्य, सत्तन मौर्य, हिमांशु मौर्य समेत सैकड़ो कार्यकर्ता गड़ मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ