#JaunpurNews : तंदूरी दरबार ने किया ट्रॉफी पर कब्जा | #NayaSaveraNetwork
- नेशनल बिल्डिंग मैटेरियल टीम रही उपविजेता
- विजेता टीम को 25 व उपविजेता को दिया गया 20 हजार नकद पुरस्कार
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। केराकत क्षेत्र के गंगापुर डेहरी गांव में शुक्रवार की देर शाम दूधिया रोशनी से सजी एक दिवसीय अफरोज अहमद मेमोरियल ऑल यूपी वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भव्य शुभारम्भ हुआ जिसमें प्रदेश के प्रत्येक जिले से पुरूष की टीमें प्रतियोगिता में भाग ली। शाम 9 बजे से सुबह 8 बजे तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में लगभग 50 खिलाड़ी प्रतिभाग किए। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला तंदूरी दरबार बनाम नेशनल बिल्डिंग मैटेरियल टीम से हुई खेल में बेहतर प्रदर्शन करते हुए तंदूरी दरबार ने नेशनल बिल्डिंग मैटेरियल परास्त कर अफरोज अहमद मेमोरियल ऑल यूपी बालीबाल प्रतियोगिता पर अपना कब्जा जमाया। विजेता टीम को चमचमाती ट्राफी के साथ 25 हजार रुपए नगद राशि दी गई। उपविजेता टीम को ट्राफी व 20 हजार रुपया नगद राशि प्रदान की गई।
प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि पहुंचे केराकत पूर्व विधायक दिनेश चौधरी ने फीता काटकर खिलाडियों से परिचय कर बताया कि खेल से जीवन में आवश्यक बदलाव लाया जा सकता है। वॉलीबॉल एसोसिएशन की तरफ से अध्यक्ष सलाउद्दीन, उपाध्यक्ष मो साहिर, कोषाध्यक्ष मो जकिरिया, मैनमेंट मो फइम व नासिर प्रतिनिधित्व किया। गंगापुर डेहरी वॉलीबॉल एसोसिएशन के आयोजक कर्ता फरहान अहमद द्वारा सभी मेहमानों का शॉल व साफा पहनाकार स्वागत किया तथा सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। वही पूरी रात मैदान दर्शकों से भरा रहा। समय-समय पर दर्शक खिलाडियों का उत्साहवर्धन करते रहे। प्रतियोगिता में कमेंट्री कर रहे मो. हारिस आजमी, मुजीबुर रहमान, अरबाज कमर ने अपनी जादुई आवाज से खिलाड़ियों समेत दर्शकों का मनमोह लिया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News