#JaunpurNews : तंदूरी दरबार ने किया ट्रॉफी पर कब्जा | #NayaSaveraNetwork

  • नेशनल बिल्डिंग मैटेरियल टीम रही उपविजेता
  • विजेता टीम को 25 व उपविजेता को दिया गया 20 हजार नकद पुरस्कार

नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। केराकत क्षेत्र के गंगापुर डेहरी गांव में शुक्रवार की देर शाम दूधिया रोशनी से सजी एक दिवसीय अफरोज अहमद मेमोरियल ऑल यूपी वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भव्य शुभारम्भ हुआ जिसमें प्रदेश के प्रत्येक जिले से पुरूष की टीमें प्रतियोगिता में भाग ली। शाम 9 बजे से सुबह 8 बजे तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में लगभग 50 खिलाड़ी प्रतिभाग किए। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला तंदूरी दरबार बनाम नेशनल बिल्डिंग मैटेरियल टीम से हुई खेल में बेहतर प्रदर्शन करते हुए तंदूरी दरबार ने नेशनल बिल्डिंग मैटेरियल परास्त कर अफरोज अहमद मेमोरियल ऑल यूपी बालीबाल प्रतियोगिता पर अपना कब्जा जमाया। विजेता टीम को चमचमाती ट्राफी के साथ 25 हजार रुपए नगद राशि दी गई। उपविजेता टीम को ट्राफी व 20 हजार रुपया नगद राशि प्रदान की गई।

#JaunpurNews : तंदूरी दरबार ने किया ट्रॉफी पर कब्जा | #NayaSaveraNetwork



प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि पहुंचे केराकत पूर्व विधायक दिनेश चौधरी ने फीता काटकर खिलाडियों से परिचय कर बताया कि खेल से जीवन में आवश्यक बदलाव लाया जा सकता है। वॉलीबॉल एसोसिएशन की तरफ से अध्यक्ष सलाउद्दीन, उपाध्यक्ष मो साहिर, कोषाध्यक्ष मो जकिरिया, मैनमेंट मो फइम व नासिर प्रतिनिधित्व किया। गंगापुर डेहरी वॉलीबॉल एसोसिएशन के आयोजक कर्ता फरहान अहमद द्वारा सभी मेहमानों का शॉल व साफा पहनाकार स्वागत किया तथा सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। वही पूरी रात मैदान दर्शकों से भरा रहा। समय-समय पर दर्शक खिलाडियों का उत्साहवर्धन करते रहे। प्रतियोगिता में कमेंट्री कर रहे मो. हारिस आजमी, मुजीबुर रहमान, अरबाज कमर ने अपनी जादुई आवाज से खिलाड़ियों समेत दर्शकों का मनमोह लिया।


*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2024-25 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज |(AICTE, UPBTE & PCI Approved) | Mob:- 8948273993, 9415234998 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2024-25 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ