#JaunpurNews : खड़ी गाड़ी में रखा झोला लेकर चोर फरार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के पॉलीटेक्निक चौराहे पर स्थित लोहिया पार्क के पास शनिवार को चोर खड़ी गाड़ी से एक अंगूठी, नगदी व आवश्यक कागजात से भरा झोला चुराकर फरार हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के रामपुर क्षेत्र स्थित भानपुर मठ निवासी पीड़ित बसन्ता गिरि पुत्र राम गिरि जी महाराज ने पुलिस को दिये प्रार्थना पत्र में बताया कि अपने घर से आजमगढ़ के लिये जा रहा था। रास्ते में मेरी चार पहिया वाहन पंचर हो गयी। लोहिया पार्क के पास ड्राइवर पंचर बनवाने में लग गया। इतने में अज्ञात चोर गाड़ी से झोला लेकर फरार हो गया। मुझे आंख से दिखाई नहीं देता है। पीड़ित ने बताया कि झोले में कुछ जरूरी कागजात, सोने की एक अंगूठी और कुछ नगदी था। पीड़ित ने उक्त मामले में पुलिस को लिखित सूचना दे दी है।