#JaunpurNews : वृद्ध ने दारोगा पर लगाया जूता से मारने का आरोप | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के फत्तुपुर निस्फी गांव निवासी राजमणि गुप्ता ने एसपी को शिकायती प्रार्थना पर देकर आरोप लगाया कि उप निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद द्वारा जूता से मारने मां बहन की अश्लील गालियां देने और फर्जी मुकदमा में फंसाकर जेल में सड़ा डालने की धमकी दी है और भूमिधारी आराजी में रास्ता बनाने से प्रधान को रोकने के लिए लिखित शिकायत की है। फत्तूपुर निस्फ़ी गांव निवासी राजमणि गुप्ता का आरोप है कि आराजी नंबर 892/ 0.105 हे. भूमिधरी आराजी है। इसी आराजी के पश्चिम तरफ से ग्राम प्रधान अपने वोटरों को खुश करने के लिए जबरदस्ती रास्ता बनवा रहे हैं। मना करने पर मां-बहन की भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने पीटने की धमकी दे रहे हैं। मेरे खेत में से दबंगई के बल पर रास्ता बनवा रहे हैं, जबकि वहां पर चकमार्ग वगैरह नहीं है। रास्ता बनाने से रोकने के लिए एसडीएम को प्रार्थना पत्र दिया था, जिसके निस्तारण के लिए आदेश थाना दिवस पर करने के लिए थानाध्यक्ष राजस्व निरीक्षक और हल्का लेखपाल को किए थे। घटना 22 जून की है। राजमणि गुप्ता थाना मुंगराबादशाहपुर पर गए तो वहां प्रधान पहले से ही बैठा था हमको देखते ही उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद आग बबूला हो गए और हमारा एक नहीं सुने और मानवाधिकार का उल्लंघन करते हुए हमको जूता निकाल कर मारे और मां बहन की गालियां देते हुए फर्जी मुकदमा में फंसाकर जेल में सड़ा डालने आदि तरह तरह की धमकियां दी और किसी सादा कोरा कागज पर जबरदस्ती हमसे हस्ताक्षर करवा लिए है और बोले कि यदि रास्ता बनाने से रुकोगे तो तुम्हारा हाथ पैर तोड़कर जेल में सड़ा डालेंगे। पीड़ित काफी डरा सहमा है।