#JaunpurNews : मुफ्तीगंज के हरिकरन पट्टी में गरजा बाबा का बुलडोजर | #NayaSaveraNetwork


एक करोड़ सैतिस लाख रुपये के सरकारी जमीन पर कब्जे को प्रशासन  ने बोल्डेजर से गिरवाया 


लेखपाल कानून गो के मना करने के बाद कराया जा रहा था निर्माण कार्य 

नया सवेरा नेटवर्क



जौनपुर। मुफ्तीगंज केराकत कोतवाली के हरिकरन पट्टी के सरोज बस्ती में चुनाव खत्म होते ही भीटा के जमीन पर मकान बनवा कर कर रहे कब्जे को प्रशासन  द्वारा बोल्डेजर लगवा कर निर्माणाधीन मकान को ढहा दिया गया।


देवाकलपुर ग्राम सभा के हरिकरन पट्टी के सरोज बस्ती में रामफेर सरोज का भीटा के जमीन पर 65एयर कब्जा था कानूनगो व लेखपाल के मना करने के बाद भी रामफेर द्वारा पक्के मकान का निर्माण कार्य कराया जा रहा था शाम साढ़े चार बजे के करीब तहसीलदार केराकत प्रभारी मुफ्तीगंज चौकी प्रभारी कानूनगो लेखपाल सहित पूरी पुलिस फोर्स बोल्डेजर के साथ  पहुंच कर रामफेर सरोज के निर्माणाधीन मकान को गिरवा दिए।


तहसीलदार महेन्द्र बहादुर से पूछे जाने पर उन्होने बताया कि एक सप्ताह के अन्दर जो लोग भीटे की जमीन पर कब्जा किए है उनको बोल्डेजर लगवा कर खाली करा दिया जायेगा तहसीलदार साहब ने बताया कि हरिकरन पट्टी में कुल 1•61एयर भीटा की जमीन है जिसकी कीमत सरकारी दर से एक करोड़ सैतिस लाख रुपये की कीमत है मकान गिरते देख रामफेर सरोज की पत्नी रोते रोते गश्त खा के मूर्छित हो जा रही थी लेकिन प्रशासन के लोगो पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।

*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | विवे​क सेठ मोनू | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Advt.



*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें