#JaunpurNews : सीएचसी पर मनमानी, अधीक्षक लाचार | #NayaSaveraNetwork
थानाध्यक्ष से की कार्रवाई की मांग की
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज पर इलाज के लिए आए मरीजों की स्थिति बहुत दयनीय है। यहां इलाज कराने आए मरीजों को जबरन बाहर की दवाएं दिलाई जा रही है और जांच भी बाहर से ही कराई जा रही है। ये बातें कोई और नहीं चिकित्साधीक्षक डॉ. देवेंद्र पाल ने खुद थानाध्यक्ष को दिए शिकायती पत्र में कही है। अधीक्षक ने बताया कि अस्पताल परिसर में कुछ अराजक तत्व घूमते रहते हैं। जैसे ही मरीज को देखते हैं उनकी पर्ची लेकर उनको बाहर की दवा और जांच के लिए तुरंत लेकर बाहर चले जाते हैं। इस प्रकार के कृत्यों से चिकित्सीय कार्यों में दिक्कत आ रही।
थानाध्यक्ष सुजानगंज महेश पाल सिंह ने बताया कि मैंने अधीक्षक को कहा है कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर हमें बताए हम तुरंत कार्रवाई करेंगे। हमने पुलिस को सक्रिय रहने का निर्देश दिया है जैसे ही ऐसी शिकायत आयेगी तुरंत अराजक तत्व को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News