#JaunpurNews : व्यापार मण्डल शाहगंज के अध्यक्ष बनाये गये प्रदीप जायसवाल | #NayaSaveraNetwork
- नरेन्द्र गुप्ता महामंत्री एवं उमेश चन्द्र कोषाध्यक्ष चुने गये
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के जिला कोर कमेटी की शाहगंज तहसील व नगर के गठन से सम्बन्धित बैठक सुतहट्टी बाजार स्थित कैम्प कार्यालय पर जिलाध्यक्ष दिनेश टण्डन की अध्यक्षता में हुई जहां पदाधिकारियों के चयन पर गहन विचार-विमर्श किया गया। इस मौके पर श्री टण्डन ने कहा कि हर 3 वर्ष पर व्यापार मण्डल के चुनाव होते हैं और संगठन का पुनर्गठन किया जाता है। वर्तमान में जनपद के प्रत्येक कस्बे, नगर व तहसील में संगठन के चुनाव अथवा मनोनयन की प्रक्रिया सम्पन्न की जायेगी। इसी परिप्रेक्ष्य में शाहगंज के वरिष्ठ पदाधिकारियों से विचार-विमर्श के उपरान्त जिलाध्यक्ष दिनेश टण्डन ने प्रदेश अध्यक्ष मुकुन्द स्वरूप मिश्रा के निर्देशानुसार प्रदीप जायसवाल अध्यक्ष, नरेन्द्र गुप्ता महामन्त्री तथा उमेश चन्द्र कोषाध्यक्ष मनोनीत किये गये। इसी क्रम में शाहगंज नगर संगठन का अध्यक्ष अर्पित जायसवाल, महामन्त्री सुनील अग्रहरि एवं कोषाध्यक्ष पद पर भुवनेश्वर मोदनवाल को चयनित किया गया।
इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष सोमेश्वर केसरवानी ने बताया कि आगामी सितम्बर माह में आगरा में प्रान्तीय संगठन का चुनाव सम्पन्न होगा। प्रदेश मन्त्री महेन्द्र सोनकर ने जनपद की विभिन्न इकाइयों के पदाधिकारियों को सदस्यता अभियान में सम्मिलित होने की अपील किया। युवा संगठन के प्रान्तीय उपाध्यक्ष व जिला युवा अध्यक्ष सन्तोष अग्रहरि ने युवा संगठन के सभी पदाधिकारियों से सदस्यता व चयन की प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर सहभागिता करते हुए सितम्बर माह के आगरा सम्मेलन में चलने का आह्वान किया गया। जिलाध्यक्ष ने सम्पूर्ण कार्यकारिणी के गठन हेतु नवचयनित पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए बधाई दिया।
इस अवसर पर राजदेव यादव, बनवारी लाल गुप्ता, अरूण कपूर, सन्तोष साहू, अरूण मौर्या, पवन अग्रहरि आदि ने नवचयनित पदाधिकारियों को बधाई सन्देश देते हुए संगठन की गतिविधियों को सक्रिय करने की बात कही। बैठक का संचालन जिला महामन्त्री रामकुमार साहू ने किया। अन्त में जिला युवा अध्यक्ष सन्तोष अग्रहरि ने आभार ज्ञापन किया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News