#JaunpurNews : जल्द पूर्ण कराएं राशन कार्डों में आधार सीडिंग का कार्य | #NayaSaveraNetwork

  • एडीएम ने ली जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। अपर जिलाधिकारी (भू./रा.) गणेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिलास्तरीय सतर्कता समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में हुई। इस मौके पर उन्होंने समस्त विभागीय महत्वपूर्ण बिन्दुओं यथा- प्रचलित राशन कार्डों में आधार सीडिंग की प्रगति, पात्रता सूची में सम्मिलित नये लाभार्थियों की स्थिति, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013, खाद्यान्न वितरण की स्थिति, विभागीय अधिकारियों द्वारा किये गये निरीक्षण एवं प्रवर्तन कार्यों की स्थिति, निलंबित/रिक्त दुकानों की स्थिति, आईजीआरएस/जनसूचना की स्थिति, सिंगल स्टेज डिलीवरी के क्रियान्वयन की स्थिति, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, मॉडल शॉप के निर्माण की प्रगति, एमडीएम/आईसीडीएस खाद्यान्न वितरण की स्थिति की बिंदुवार समीक्षा की गई।

#JaunpurNews : जल्द पूर्ण कराएं राशन कार्डों में आधार सीडिंग का कार्य | #NayaSaveraNetwork



समीक्षा के दौरान एडीएम (भू./रा.) ने सीडिंग हेतु अवशेष कार्डों/यूनिटों में शत-प्रतिशत आधार सीडिंग का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराये जाने, राशन कार्ड सत्यापन का कार्य नियमित रूप से कराने, पोर्टिबिलिटी के माध्यम से कार्डधारकों को राशन वितरण कराये जाने, मॉडल शॉप निर्माण के लिए अवशेष 4 उचित दर दुकानों पर कार्य प्रारम्भ कराये जाने, सिंगल स्टेज अन्तर्गत परिवहन ठेकेदारों द्वारा उचित दर दुकानों पर खाद्यान्न के उठान के लिए लगाये गये वाहनों में जीपीएस लगाने के लिए निर्देश दिये गये। खाद्यान्न वितरण में घटतौली न हो इसके लिये समस्त क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षकों को निर्देशित किया गया। वितरण के दौरान उचित दर दुकानों पर औचक निरीक्षण कराये जाने के लिए निर्देश दिये गये।

उन्होंने निर्देशित किया कि समस्त क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक अपने क्षेत्रान्तर्गत प्रवर्तन, निरीक्षण के कार्य में अपेक्षित प्रगति लाना सुनिश्चित करें। अपर जिलाधिकारी (भू./रा.) द्वारा दिये गये उक्त निर्देशों के अनुपालन को क्रियान्वित कराये जाने के संबंध में जिलापूर्ति अधिकारी संतोष विक्रम शाही द्वारा आश्वस्त किये जाने के उपरान्त उक्त बैठक को सधन्यवाद समाप्त किया गया। बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी डॉ अरुण यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी दिव्या शुक्ला, जिला खाद्य विपणन अधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*ADMISSION OPEN : KAMLA NEHRU ENGLISH SCHOOL | PLAY GROUP TO CLASS 8TH Karmahi ( Near Sevainala Bazar) Jaunpur | कमला नेहरू इंटर कॉलेज | प्रथम शाखा अकबरपुर-आदम (निकट शीतला चौकियां धाम) जौनपुर | द्वितीय शाखा कादीपुर-कोहड़ा (निकट जमीन पकड़ी) जौनपुर | तृतीय शाखा- करमहीं (निकट सेवईनाला बाजार) जौनपुर | Call us : 77558 17891, 9453725649, 9140723673, 9415896695 | #NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें