#JaunpurNews : वीडियो बनाने की आशंका में मारपीट, तोड़े गए वाहन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सतहरिया गांव में रविवार को दोपहर छप्पर तोड़ने के दौरान वीडियो बनाने की आशंका में दबंगों द्वारा मां बेटे को मार-पीटकर घायल करने के साथ ही दरवाजे पर खड़ी कार व बाइक को तोड़ दिया गया। थानाध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर को दी गई तहरीर में पीड़ित सतहरिया गांव निवासी शैलेश यादव ने बताया कि रविवार दोपहर लगभग एक बजे वह अपने दरवाजे पर खड़ा था उसी समय गांव के ही अरुण यादव, धनंजय यादव अपने दो सहयोगियों के साथ प्रेमचन्द यादव का छप्पर तोड़ रहे थे। अरुण यादव आदि आकर गाली देते हुए बोले कि तुम मेरा वीडियो क्यो बना रहे हो? वीडियो बनाने से इंकार करने पर चारों एकजुट होकर गाली गलौज देते हुए मारने पीटने लगे। बचाव में आई मेरी मां राजकुमारी यादव को भी मारपीट कर घायल कर दिया तथा मेरी कार और बाइक को तोड़ दिया गया। आस पास के लोगों को आते देख वह लोग धमकी देते हुए भाग गये। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने चारों आरोपियों अरूण यादव, धनंजय यादव व दो अन्य अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही करने में जुट गई गई है।