- भवनाथपुर गांव में हुई घटना, ससुराल पक्ष घर छोड़कर फरार
नया सवेरा नेटवर्क
जलालपुर जौनपुर। थाना क्षेत्र के भवनाथपुर गांव में शनिवार की रात 30 वर्षीय सरिता राजभर पत्नी हंसराज राजभर की संदिग्धावस्था में मौत हो गई। बताया गया कि सरिता का शव उसके कमरे में अंगोछा के सहारे लटकता हुआ मिला था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। चंदवक थाना क्षेत्र के रतनूपुर गांव के निवासी व मृतका के पिता निखिद्दी राजभर के मुताबिक सरिता राजभर की शादी करीब 10 वर्ष पूर्व भवनाथपुर गांव निवासी हंसराज राजभर के साथ हुई थी। रात को उन्हें इस घटना की जानकारी ससुराल पक्ष से हुई तो वे भवनाथपुर गांव पहुंचे तो पुत्री का शव फांसी से पंखा के सहारे लटकते देखा।
उधर, घटना की सूचना पाकर कुछ देर बाद मौकास्थल पर पुलिस भी पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। मृतक एक बच्चे की मां थी। एसआई राम निवास ने बताया कि सरिता और उसका पति और बच्चा मकान के दूसरी मंजिल पर सोय थे कि पत्नी वहां से उठकर नीचे आ गई। जब वह कुछ देर तक उपर नहीं आयी तो पति यह देखने नीचे आ गया कि सरिता कहां रह गयी। अंदर से सरिता का कमरा बंद था तो पति ने दरवाजा खटखटाया, दरवाजा नहीं खुला तो खिड़की से झांका तो उसका शव लटकता हुआ दिखलाई दिया। फिर पति ने शोर मचाया तो परिवार के लोग भी जुट गये फिर घटना की सूचना मायके पक्ष और पुलिस को दी। मायका पक्ष ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दिया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कारवाई की जाएगी। घटना के बाद से ससुराल पक्ष घर छोड़कर फरार बताया गया है।
0 टिप्पणियाँ