#JaunpurNews : सोते समय अधेड़ की गोली मारकर हत्या | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के पल्हामऊकला गांव से कुछ दूरी पर पाही पर सो रहे अधेड़ की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार कर तहकीकात की जा रही है। बताते हैं कि उक्त गांव का निवासी चंद्रभूषण तिवारी 57 वर्ष पुत्र नरसिंह तिवारी बुधवार रात को भोजन करने के बाद घर से कुछ दूरी पर स्थित पाही पर बने मकान पर सोने के लिए गए थे। घात लगाए बदमाशों ने रात में सोते समय गोली मार कर अधेड़ की हत्या कर मौत के घाट उतार दिया। गुरुवार के सुबह आसपास के लोग जब टहलने के लिए बाहर निकले तो चंद्रभूषण के बिस्तर के पास जाकर देखा चंद्रभूषण खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़ा था और उसके माथे पर बंदूक की गोली के निशान थे। लोगों ने चंद्रभूषण को मृत देखकर शोरगुल मचाना शुरू किया। इतने में भीड़ एकत्रित हो गई और इसके बाद परिजनों ने घटना की जानकारी थाने पर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। सरायख्वाजा थानाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में दो संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है, पूछताछ की जा रही है।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |