नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। केराकत विधायक तूफानी सरोज की बेटी और मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद प्रिया सरोज अब प्रोटोकॉल और पद अपने पिता से ऊपर पहुंच गई हैं। इसमें भी उनके पिता का ही आशीर्वाद है। सांसद चुने जाने पर वह काफी खुश है। उनके पिता ने भी मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि परिवर्तन के नाम पर वोट पड़ा है। सबसे कम उम्र की सांसद बनी हैं और पहली बार इस सीट पर कोई महिला सांसद भी चुना गया है। प्रिया सरोज ने भाजपा प्रत्याशी बीपी सरोज को 34847 वोटों से शिकस्त दी। प्रिया सरोज को कुल 449302 वोट मिले जबकि बीपी सरोज को कुल 414455 वोट मिले। इसके अलावा बसपा के प्रत्याशी कृपाशंकर सरोज को 156806 वोट मिले। इस सीट पर 9274 लोगों ने नोटा का बटन दबाया।
0 टिप्पणियाँ