#JaunpurNews : रुका निर्माण कार्य शुरू | #NayaSaveraNetwork
नायब तहसीलदार ने किया हस्तक्षेप
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। बक्शा लोहिन्दा बहुप्रतीक्षित सड़क मार्ग के लखनीपुर गांव के पास किसानों द्वारा रोका गया सड़क निर्माण कार्य की सूचना पर जिलाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को पहुँचे नायब तहसीलदार विनीत कुमार सिंह ने सड़क निर्माण कार्य शुरू कराया। लखनीपुर गांव के ग्रामीणों में ऋषिकेश यादव, कमला प्रसाद यादव व जियालाल यादव ने यह कहते हुए सड़क निर्माण कार्य को रोक दिया था कि हम लोगों के नाम की जमीन सड़क में जा रही है। करीब एक पखवाड़े से रुके निर्माण कार्य की शिकायत लोकनिर्माण विभाग के जेई व ठेकेदार द्वारा उच्चाधिकारियों को दी गई। उच्चाधिकारियों के आदेश पर नायब तहसीलदार कानूनगो अशोक कुमार द्विवेदी, लेखपाल धीरेंद्र कुमार व शुभम श्रीवास्तव व मातहत पुलिसकर्मियों के साथ करीब 3 बजे उक्त गांव पहुंचे जहां नायब द्वारा शिकायतकर्ताओं को बुलाकर निर्माण कार्य रोकने का कारण पूछा। अधिकारी द्वारा शिकायतकर्ताओं को फीता लगाकर संतुष्ट करते हुए निर्माण कार्य करवाने के लिए पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News