#JaunpurNews : गोली मारकर लूट मामले में मुकदमा दर्ज | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिले के मीरगंज क्षेत्र के बधवां बाजार के पास विगत आभूषण व्यवसायी को दिनदहाड़े गोली मारकर हुई लूट मामले में बुधवार को मीरगंज पुलिस ने बदमाशों के विरुद्ध गोली मारकर लूट करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमा आभूषण व्यवसायी सुशील कुमार ऊमर के भाई सुनील कुमार ऊमर ने दर्ज करवाई है। गौरतलब हो कि सुजानगंज थाना क्षेत्र निवासी सुशील कुमार ऊमर आर्डर लेने व तगादा करने 10 जून को वैगन-आर कार से मीरगंज आए थे। वापस लौटते समय बधवां पुलिस बूथ के करीब उनकी कार पर पथराव कर बदमाशों ने सुशील को गोली मार उनके पास से गहने व नगदी लूट कर फरार हो गए थे। घायल का उपचार ट्रामा सेंटर वाराणसी में चल रहा है। पुलिस बिना मुकदमा दर्ज किए आरोपियों को तलाश रही थी। बुधवार को पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष मीरगंज देवानंद रजक ने बताया कि पीड़ित सुशील के भाई सुनील की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शीघ्र ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे।