#JaunpurNews : अयोध्या दर्शन कर लौट रहे दर्शनार्थियों से भरी टूरिस्ट बस खड़े ट्रक से टकराई | #NayaSaveraNetwork
5 घायल, धनियामऊ राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर हुआ हादसा
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। अयोध्या से दर्शन कर वाराणसी लौट रहे दर्शनार्थियों से भरी टूरिस्ट बस धनियामऊ के समीप खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस में सवार आंध्रप्रदेश के 3 श्रद्धालु एवं बस चालक सहित कुल 5 लोग घायल हो गए। आंध्रप्रदेश के सीरीवेला मण्डल निवासी 75 वर्षीय बोनागिरी फुलैया सहित कुल 30 लोग काशी विश्वनाथ दर्शन कर सोमवार की सुबह टूरिस्ट बस से अयोध्या धाम दर्शन के लिए गए थे। दर्शन कर वापस लौटते समय सभी श्रद्धालु सुल्तानपुर जनपद के एक ढाबे पर खाना खाने के बाद काशी के लिए रवाना हुए। बस को चालक 28 वर्षीय शहादत खान निवासी दुबराबाहर थाना बरदह आजमगढ़ चला रहा था। शहादत बस लेकर बक्शा थाना क्षेत्र के धनियामऊ की सीमा में प्रवेश किया था तभी सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे जा टकराई। टक्कर होते ही लगभग बस में नींद में आ चुके दर्शनार्थियों के बीच चीख पुकार मच गई। दुर्घटना में चालक बस में फंसकर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नौपेड़वा बक्शा सीएचसी अस्पताल ले आये जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. मनीष सोनकर, लालजी वर्मा आदि ने घायलों का इलाज शुरू किया। घायलों में वृद्ध बोनागिरी फुलैया व उनके 53 वर्षीय पुत्र संजीव रायडू व वेकण्टा सुब्र्या तथा वाराणसी काल भैरव निवासी 30 वर्षीय राजेश कुमार देववंशी घायल हो गए। चिकित्सक ने बस चालक शहादत खान व संजीव रायडू को बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। हालांकि रात में पहुंची दूसरी टूरिस्ट बस से सभी दर्शनार्थियों व घायलों को उपचार हेतु वाराणसी ले गए।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News