नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। लोकसभा 2024 चुनाव का मतगणना मंगलवार शाम करीब 5 बजे समाप्त हुई प्रशासन द्वारा मतगणना स्थल से लगभग 1 किमी दूर बनाई गई वाहन पार्किंग लोगों के लिए उस वक्त मुसीबत बन गई जब मतगणना के बाद लोग एक साथ अपनी गाड़ी लेकर सड़क पर निकले। लोग घंटों जाम के झाम में फंसे रहे। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जासोपुर स्थित जनता जनार्दन स्कूल खेल मैदान में जिला प्रशासन द्वारा वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई थी। इसके साथ ही पूर्वांचल चौकी के बगल में भी वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई। मंगलवार शाम मतगणना खत्म होने के बाद पार्किंग में खड़ी ज्यादा संख्या में गाड़ी सड़कों पर निकली तो वाहनों की लंबी कतार लग गई। लोगों की सुरक्षा में लगे पुलिस प्रशासन घंटो वाहनों को पार करने में जुटे रहे। कड़ी मशक्कत के बाद वाहनों की कतार अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए। मालूम हो कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय में बनाए गए मतगणना स्थल पर लोकसभा चुनाव 2024 का मतगणना संपन्न कराया गया। इस दौरान प्रशासन समर्थकों समेत अन्य लोगों की वाहनों की कथा सड़क के दोनों तरफ बनाए गए वाहन पार्किंग में खड़ी की गई थी मतगणना समाप्त होने के बाद ज्यादा की संख्या में जब गाड़ी सड़कों पर निकली तो वाहनों की लंबी कतार लग गई। करीब घंटों कड़ी मशक्कत के बाद प्रशासन ने किसी तरह से रूट खाली कराने मे सफलता हासिल की।
 |
Ad |
%20CBSE%20Board%20%20Special%20Focus%20on%20IIT-JEE%20&%20NEET%20FACULTIES%20FROM%20KOTA%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpeg) | Ad
|
|
|
 |
Advt.
|