#JaunpurNews : अनियंत्रित बाइक सवार की सड़क किनारे गिरकर मौत | #NayaSaveraNetwork



नया सवेरा नेटवर्क

बरसठी | थाना क्षेत्र के आलमगंज नहर के पास अनियंत्रित बाइक सवार की गिर कर मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही परिजनों में मचा कोहराम मच गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

जानकारी के अनुसार प्रकाश सोनकर पुत्र हूब लाल सोनकर उम्र 40 वर्ष जो की ज्ञानपुर का मूल निवासी था वह अपने ससुराल बरसठी थाना क्षेत्र के फतुही कला में ससुराल आ रहा था। जिसकी आलमगंज नहर के पास मोटरसाइकल अनियंत्रित हुई जिससे वह गिरकर गंभीर रूप से चोटिल हो गया जिसको समय से इलाज न मिलने पर वह मौके पर ही दम तोड दिया। मौके पर जुटे लोगो ने 112 नम्बर पुलिस को सूचना दिया पुलिस मौके पर पहुंच कर शव कब्जे में ले लिया और परिजनों को सूचना देकर पंचनामा करने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक दिल्ली से अभी अपने घर सोमवार को आया था जो की आज अपने ससुराल आ जा रहा था। मृतक प्रकाश सोनकर की पत्नी अंजू और उसकी पांच बेटी व दो बेटे दिल्ली में थे जो सूचना पाने के बाद अपने घर के लिए आ रहे है। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

*D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur  - Admission Open - Session: 2024-25 - Nursery to IX & XI - Streams Available: Maths, Bio, Commerce & Humanities | Contact-9956972861, 9956973761 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*ADMISSION OPEN: Anju Gill Academy | Katghara, Sadar, Jaunpur | 7705012959, 7705012955 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें