#JaunpurNews : वन विभाग रेंज जलालपुर ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस | #NayaSaveraNetwork
शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सम्मान की ओर एक कदम अग्रसर श्याम केशरी चैरिटेबल ट्रस्ट एवं सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने किया कार्यक्रम
नया सवेरा नेटवर्क
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में स्थित पौधशाला रामपुर सोइरी जलालपुर रेंज जौनपुर में वृक्षारोपण करके विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया जहां पीपल का पौधा लगाया गया। भारत में इस दिन पर्यावरण से जुड़े कई जागरूक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इस साल विश्व पर्यावरण दिवस की थीम 'हमारी भूमि' नारे के तहत भूमि बहाली, मरुस्थलीकरण और सूखे पर केंद्रित है। हम सभी के जीवन में पर्यावरण का खास महत्व है, बिना इसके स्वस्थ रहने की कल्पना करना मुश्किल है। धार्मिक दृष्टि से भी पर्यावरण का विशेष महत्व है।माना जाता है कि घर में पेड़-पौधे लगाने से इसके आर्थिक स्थिति पर शुभ प्रभाव पड़ता है। यही नहीं, वास्तु के अनुसार कुछ पौधों का व्यक्ति की मानसिक स्थिति पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। साथ ही इन्हें लगाने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है और रूके कार्यों को भी गति मिलती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कौन से पेड़-पौधे लगाने चाहिए। तुलसी, केला, हल्दी, आंवला, गेंदा, समी, पुदीना, लिली आदि पौधे लगाने चाहिए। वहीं मुख्य अतिथि श्याम केसरी चैरिटेबल ट्रस्ट वेलफेयर सोसाइटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ बीके गौतम ने कहा कि एक ब्रिज 10 पुत्रों के समान होता है, इसलिए हर एक व्यक्ति को एक साल में अवश्य एक वृक्ष लगाना चाहिए जिससे पर्यावरण का संतुलन बना रहे। मनुष्य जीवन को सरलता व सुंदरतापूर्वक जीवन जिया जा सके। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्याम केशरी चैरिटेबल ट्रस्ट एवं सोशल वेलफेयर सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. बी.के. गौतम एंव विशिष्ट अतिथि वन विभाग रेंज क्षेत्रीय वन अधिकारी रामजीत राम एवं वन विभाग रेंज के डिप्टी रेजर चन्द्रशेखर चौधरी, वन दरोगा अमित कुमार, सुरेश राम, दफ्तर बाबू, दीपक कुमार, वन विभाग के कर्मचारी शोभनाथ, कल्लू, राजकुमार, भोले, साधना, अनिता, निर्मला देवी सहित तमाम लोगों की उपस्थिति रही।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News