#JaunpurNews : बैंकों में बिना किसी कार्य के अनावश्यक लोगों को बिल्कुल न आने दें: सीओ केराकत | #NayaSaveraNetwork



नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। क्षेत्राधिकारी केराकत प्रतिमा वर्मा ने गौराबादशाहपुर कस्बा एवं धर्मापुर बाजार में स्थित स्टेट बैंक, यूनियन बैंक सहित अन्य का जायजा लिया जिसके बाद बैंक मैनेजर एवं बैंक कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी हाल में बैंक में अनावश्यक लोगों का प्रवेश न होने दें। जिनका बैंक में काम है, उन्हीं को बैंक में प्रवेश करने दें, अन्यथा अनावश्यक के लोगों को तत्काल गार्ड के माध्यम से बाहर निकलवा दें। स्टेट बैंक धर्मापुर एवं यूनियन बैंक धर्मापुर के शाखा प्रबंधक को निर्देश दिया कि बैंकों का सीसीटीवी कैमरा एकदम चुस्त—दुरुस्त रखें, ताकि किसी भी प्रकार की गतिविधि होती है तो सारी गतिविधि कमरे में साफ तौर से रिकॉर्ड हो सके। वहीं बैंक में आये उपभोक्ताओं को किसी भी अनजान नम्बर का वीडियो कॉल न रिसीव करने का जागरूक किया तथा किसी भी प्रकार के नम्बर से कॉल यदि आता है और ओटीपी मांगा जाता हो तो बिल्कुल न बतायें। उन्होंने कहा कि अनजान नम्बर का वीडियो कॉल रिसीव करने के बाद लोग उपभोक्ता को फंसा देते हैं और उनसे पैसे की डिमांड करते हैं। ऐसी स्थिति में अनजान नम्बर का वीडियो कॉल कदापि रिसीव न करें। उपभोक्ताओं को जागरूक करते हुये कहा कि अधिकतर लोग अनजान नम्बर से आने वाले कॉल को रिसीव कर लेते हैं और बहकावे में आकर ओटीपी बता देते हैं जिससे उनके एकाउंट से पैसे निकाल लिए जाते हैं। ऐसी स्थिति में एकदम भी किसी को ओटीपी न बतायें।

*ADMISSION OPEN: Anju Gill Academy | Katghara, Sadar, Jaunpur | 7705012959, 7705012955 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें