#JaunpurNews : 4 दिन पूर्व गायब वृद्ध का मिला शव | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बंधवा गांव के चार दिन पूर्व गायब हुए वृद्ध शिवमूरत यादव की शव सरायबीरू गांव के ब्लाक रोड के पास नाले में मिला। सूचना मिलने पर पंहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा। जानकारी के अनुसार शिवमूरत यादव मंगलवार की शाम घर से बिना बताए ही गायब हो गये। खाना खाने के समय जब परिजनों ने ढूढ़ना शुरू किया तो उनका पता नहीं चला। दूसरे दिन भी पता न चलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।
ब्लाक कर्मचारी आवास के सामने नाले में शुक्रवार की रात से हवा चलने शव के सड़ने की बदबू फैल रही थी। जिससे आसपास के रहने वाले परेशान हो गये। लोगों को लगा कि कोई जानवर मर गया होगा, जिससे बदबू आ रही होगी लेकिन शनिवार की सुबह बदबू आने पर जब आसपास के लोगों ने ढूढ़ना शुरू किया तो वृद्ध की लाश देखकर अचंभित रह गये। तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पंहुची, शव मिलने की सूचना पर शिवमूरत के परिजन भी पहुंचे और मोबाइल और कपड़े से शव की शिनाख्त हुई।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News