#JaunpurNews : चौकियां पहुंची पूर्वांचल के विद्यार्थियों की टोली | #NayaSaveraNetwork

  • मिशन ड्रग फ्री कैंपस एंड सोसाइटी अभियान



नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। मिशन ड्रग फ्री कैंपस एंड सोसाइटी अभियान के तहत जागरूकता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत सोमवार को मिशन ड्रग फ्री कैंपस एवं सोसायटी के समन्वयक डॉ मनोज कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के व्यवहारिक मनोविज्ञान के विद्यार्थियों के समूह द्वारा अभियान के 13वें दिन जनपद स्थित चौकियां माता मंदिर के प्रांगण एवं मंदिर के आस-पास स्थित दुकानों एवं दर्शन करने आए श्रद्धालुओं से विद्यार्थियों द्वारा व्यक्तिगत संवाद एवं संपर्क के माध्यम से नशा से होने वाले विभिन्न बीमारियों के बारे में बताया। साथ ही हमारे स्वास्थ्य पर पड़ने वाले हानिकारक प्रभाव तथा उससे स्वयं और अपने परिवार, दोस्तों को नशा मुक्त जीवन जीने हेतु व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया। ज्ञात हो कि यह अभियान विगत 12 जून से विश्वविद्यालय परिसर स्थित नशा मुक्ति व पुनर्वास केंद्र और व्यावहारिक मनोविज्ञान द्वारा उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, जौनपुर के संयुक्त तत्वाधान में अभियान विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी व्यापक स्तर पर चल रहा है। जन जागरुकता कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के व्यावहारिक मनोविज्ञान के पुरा छात्र पवन सोनकर, समरजीत सोनकर, शुभांग मिश्र, अध्ययनरत छात्र सोनाली मिश्र, अंजलि मिश्र, प्रिया पाल, रश्मि पाल एवं सृष्टि विश्वकर्मा द्वारा सक्रिय रूप से सहभागिता किया गया।

*D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur  - Admission Open - Session: 2024-25 - Nursery to IX & XI - Streams Available: Maths, Bio, Commerce & Humanities | Contact-9956972861, 9956973761 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*ADMISSION OPEN: Anju Gill Academy | Katghara, Sadar, Jaunpur | 7705012959, 7705012955 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें