टायर फटने से सड़क हादसा होने का अनुमान
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के लपरी गांव के समीप एक चलती बोलेरो की अचानक टायर फटने से वह खाई में पलट गई जिसमें चलते हादसे में घायल 80 वर्षीय वृद्ध की इलाज के दौरान मौत हो गई। खेतासराय थाना क्षेत्र के मानीकलां गांव के निवासी सुखई बिंद गुरुवार शाम करीब 4 बजे एक किराए की बोलेरो से किसी काम के सिलसिले में वाराणसी जा रहा था। इस दौरान सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के बड़ऊर गांव से अपने नाती 25 वर्षीय मुकेश बिंद और नतीनी 6 वर्षीय मुस्कान को भी साथ लेकर निकला हुआ था। जब वह लपरी (तिवारीपुरा) गांव के समीप पहुंचा तभी बोलेरो का टायर अचानक फट गया और गाड़ी की गति तेज होने के चलते चालक ने नियंत्रण खो दिया तथा बोलेरो खाई में जा पलटी। गाड़ी को खाई में पलटते देख लोगों में हड़कंप मच गया।
लोगों ने आनन-फानन में दौड़कर गाड़ी के अंदर सवार चारों लोगों को बाहर निकाला और तुरंत एक निजी वाहन से उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान 80 वर्षीय सुखई बिंद की दर्दनाक मौत हो गई तथा नाती मुकेश बिंद के पैर में गंभीर चोट आई और नतीनी मुस्कान के सिर में गंभीर चोट आई है। साथ ही वाहन चालक को मामूली चोटें आई। घटना के दौरान लोग मूकदर्शक बने रहे। लोगों ने बताया कि गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि गाड़ी का टायर फटने के चलते चालक नियंत्रण खो बैठा और खाई में जाते वक्त गाड़ी कई बार पलटते हुए खंदक के अंदर गई। थानाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि घायलों का इलाज जिला अस्पताल चल रहा है। मृतक के शव को कब्जे में ले लिया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ