#JaunpurNews : रविवार को छूट पर समान दें व्यापारी बंधु : एजाज | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जलालपुर कस्बे में स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर के पास मंगलवार की रात्रि में भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के संरक्षक संकठा प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में व्यापारियों की एक बैठक हुई। बैठक में उपस्थित भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के संरक्षक एजाज अहमद ने व्यापारियों से अनुरोध किया कि हर रविवार को व्यापारी ग्राहक के जरूरत की सामान पर विशेष छूट दें और दुकान के अलावा छूट पर उपलब्ध सामानों का एक अलग स्टाल दुकान के बाहर लगाए जिससे बाजार में आए ग्राहक आसानी से छूट पर उपलब्ध सामानों का लाभ उठा सके। बैठक में ब्रांडेड सामानों को ज्यादा से ज्यादा रखने पर भी पर भी चर्चा हुई। संरक्षक रतन लाल मौर्या ने कहा कि 25 फरवरी के सेल के बाद बाजार में ग्राहक का आवागमन बढ़ा है और रविवार को बाजार में ग्राहक ज्यादा संख्या में आते हैं। व्यापार मंडल अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता ने कहा कि हम व्यापारियों से अलग-अलग बैठक करके व्यापार वृद्धि में होने वाले हर संभव सहयोग पर बात करेंगे और व्यापारियों की की आय बढ़ाने का पूरा प्रयास करेंगे। बैठक में वाजिद अली, प्रेमबहादुर, उमा मौर्या, इंजमामुल, राजेश अग्रहरि, संजय अग्रहरी, अरविंद, मुकेश अग्रहरी, मो. शरीफ, शहजाद अहमद, सलीम, उमेश, विजय कुमार, रामबसावन, शिवकुमार, मनोज, शनि सोनकर, अर्जुन गुप्ता, पीर मोहम्मद आदि लोग मौजूद रहे।
![]() |
Ad |