#JaunpurNews : श्रद्धालुओं पर हुये हमले के विरोध में सौंपा गया ज्ञापन | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

मड़ियाहूं, जौनपुर। जम्मू में निर्दोष श्रद्धालुओं के बस पर हुए हमले के विरोध में बजरंग दल एवं विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप पाकिस्तान का पुतला दहन करते हुए महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित मांगों का ज्ञापन उपजिलाधिकारी मडियाहूं को सौंपा। साथ ही पाकिस्तान को इस कायराना कृत्य के लिए कड़ी कार्यवाही हेतु महामहिम से मांग की गयी। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष विनोद जायसवाल ने इस कातिलाना हमले की निंदा करते हुये मांग किया कि भविष्य में इस प्रकार की कोई घटना न हो, ऐसी कार्रवाई हो कि पाकिस्तान की रूह कांप जाय। इस अवसर पर बजरंग दल संयोजक अभय शर्मा, रामनगर संयोजक विजय बहादुर प्रजापति, विश्व हिंदू परिषद के शीतला सरोज, निहाल सिंह, सिद्धार्थ मौर्य, राजेश भोजवाल, टीपू सेठ, उत्तम जायसवाल, आकाश मोदनवाल, शिवम साहू, आशुतोष दुबे, विकास पटेल, सोनू मोदनवाल, अम्बरीष निगम सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2024-25 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज |(AICTE, UPBTE & PCI Approved) | Mob:- 8948273993, 9415234998 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2024-25 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष | #NayaSaveraNetwork*
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें