#JaunpurNews : झोलाछाप डॉक्टर पर धोखाधड़ी का मुकदमा | #NayaSaveraNetwork
- ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत का मामला
नया सवेरा नेटवर्क
बरसठी जौनपुर। स्थानीय बाजार में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से हुई महिला की मौत के मामले में फर्जी अस्पताल संचालन करने वाले डॉक्टर पर सीएचसी अधीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। भगवानपुर गांव की 27 वर्षीय रीना देवी पत्नी दीपक की 27 मई को लक्ष्य दीप हास्पिटल बरसठी में बच्चेदानी का ऑपरेशन के बाद स्थित दयनीय होने पर रेफर कर दिया। इलाज के बाद महिला की शुक्रवार को मौत हो जाने के बाद नाराज परिजनों ने सड़क जाम किया था। जानकारी के बाद सीएचसी चिकित्साधीक्षक डॉ अजय सिंह ने बरसठी थाना पर लक्ष्य दीप हास्पिटल के डॉ पंकज पटेल निवासी खंडवा थाना बरसठी के खिलाफ फर्जी तरीके से हॉस्पिटल चलाने को लेकर धोखाधड़ी की धारा 419 420 व इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया है। चिकित्साधीक्षक डॉ अजय सिंह ने कहा कि उक्त हास्पिटल का रजिस्ट्रेशन नहीं है और उसे सील कर दिया गया था।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News