#JaunpurNews : कलमी फलदार पौधे उपलब्ध: उद्यान अधिकारी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि पौधरोपण का अनुकूल समय चल रहा है। उद्यान विभाग की राजकीय पौधशालाओं बक्शा व पालीटेक्निक पर रोपण किये जाने के लिए 35000 कलमी फलदार पौधे उपलब्ध हैं। उन्होंने कृषक बन्धुओं, संस्थाओं के प्रतिनिधि, उद्यमी व जनमानस से अपील है कि उपरोक्त फलदार कलमी पौधे सरकारी दरों पर पौधशाला में उपलब्ध है। किसी भी कार्य दिवस में पौधशाला प्रभारी रविन्द्र सिंह मो.नं. 8795019712 से सम्पर्क कर पौधे प्राप्त किये जा सकते है।
आम दशहरी, चौसा ₹39 प्रति पौध
आंवला नरेन्द्र-7 नरेन्द्र-10 ₹28 प्रति पौध
बेल नरेन्द्र-5, नरेन्द्र-9 ₹26 प्रति पौध
नीबू कागजी, पन्त लेमन ₹20 प्रति पौध
अमरूद इलाहाबादी सफेदा, एल-49 ₹29 प्रति पौध
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News