#JaunpurNews : रोडवेज बस एवं ट्रक की जोरदार टक्कर में बाल-बाल बच्चे यात्री | #NayaSaberaNetwork

नशे में था ट्रक चालक, ट्रक छोड़कर हुआ फरार
8 वर्षीय बालक समेत आधा दर्जन यात्री को आयी हल्की चोटें
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कोइरीडीहा बाजार के पास जौनपुर शाहगंज मार्ग पर बुधवार की दोपहर ट्रक और रोडवेज बस में जोरदार टक्कर हो गई जिसमें एक 8 वर्षीय बालका समेत आधा दर्जन यात्री घायल हो गये।
जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर हल्की बारिश के दौरान जौनपुर शाहगंज मार्ग पर रोडवेज बस शाहगंज से सवारी लेकर जौनपुर जा रही थी कि कोइरीडीहा बाजार के पास जौनपुर की तरफ से आ रही एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इसमें बस पर सवार 8 वर्षीय बालक श्रेष्ठ श्रीवास्तव गंभीर रूप से घायल हो गया। अन्य यात्रियों को भी हल्की चोटें आयीं। टक्कर की आवाज सुनते ही आस-पास लोग जुट गए। लोगों को आते देख मौके से ट्रक चालक फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने बस में सवार घायलों को निजी चिकित्सालय ले जाकर इलाज कराया।
बस चालक दिलीप कुमार का आरोप है ट्रक चालक नशे मे ट्रक चला रहा था जिसके कारण हादसा हुआ। फिलहाल बस चालक के सूझ-बूझ की लोगों ने सराहना की। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच पड़ताल में जुड़ गई। सरायख्वाजा थाना क्राइम इंस्पेक्टर शेषनाथ शुक्ला ने कहा कि घटना की जानकारी संज्ञान में है। जांच-पड़ताल की जा रही है। कोई घायल नहीं हुआ है।
*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 10 हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | विवेक सेठ मोनू | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Advt.



*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें