#JaunpurNews : अवैध आरा मशीन संचालक ने की मजदूरों की पिटाई | #NayaSaveraNetwork
- दूसरों के यहां काम करने से भी कर दिया मना
नया सवेरा नेटवर्क
जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र अन्तर्गत इमलो गांवसभा में उस समय अफरा—तफरी मच गई जब अवैध आरा मशीन संचालक मालिक ने दूसरे जगह काम कर रहे मजदूरों को मारा और काम करने से मना करते हुए भगा दिया जो आग की तरह फ़ैल गई। जानकारी के अनुसार उक्त आरा मशीन संचालक दबंग एवं मनबढ़ किस्म है। शनिवार की सुबह लगभग 10 बजे मजदूर पर काम करने वाले किसान संदीप, मंशा आदि लोग प्रमोद बिन्द के यहां काम कर रहे थे। इसी दौरान अवैध आरा मशीन संचालक पहुंचकर काम रहे मजदूरों को गालियां देते हुए मारना शुरू कर दिया। इतने से मन नहीं भरा तो मजदूरों को अपने भाइयों के साथ काम करने से मना करते हुए भगा दिया। बताया जाता है कि अवैध आधा मशीन संचालक काफी दबंग है जिसके बारे में मजदूरों ने बताया कि इस मालिक द्वारा आये दिन मजदूरों को परेशान किया जाता रहता है।
हम जैसे कुछ मजदूर उनके यहां काम करने से इनकार कर दिये तो वह दूसरे के यहां काम कर रहे मजदूरों को लात—घूंसों से पिटाइ कर दिया। इस पिटाई में मंशा बिन्द को चोटें आयीं। वहीं काम कर रहे जफराबाद कस्बा निवासी संदीप हरिजन को जातिसूचक गालियां देते हुए कहा कि यहां काम नहीं करना है। मजदूरों ने बताया कि उक्त आरा मशीन संचालक के भाइयों ने जानमाल की धमकी देते हुये भगा दिया।
ऐसी स्थिति को देखते हुए मजदूरों में काफी रोश है जिन्होंने प्रशासन से मांग किया कि ऐसे अवैध आरा मशीन संचालक के मालिक के ऊपर कार्रवाई नहीं हुई तो आने वाले दिन में कोई मजदूर किसी के यहां मजदूरी नहीं करने जाएगा। इस घटना को लेकर गांव में चर्चा के विषय बना हुआ है। बता दें कि उक्त दबंग द्वारा इसके पहले भी कई बार कई मजदूरों के साथ ऐसा किया जा चुका है। वहीं जफराबाद कस्बा निवासी संदीप ने बताया कि उक्त आरा मशीन संचालक द्वारा धमकी दी गयी है कि यदि कहीं काम करोगे तो अंजाम बुरा होगा। ऐसे में हमारे अलावा अन्य मजदूरों में भय व्याप्त है।
Tags:
Daily News
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur Update
Local News
recent