#JaunpurNews : 17 केंद्रों पर 9 जून को होगी बीएड की प्रवेश परीक्षा | #NayaSaveraNetwork
- गड़बड़ी मिलने पर संबंधित के खिलाफ होगी कार्रवाई
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ के निर्देश के क्रम में नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार की उपस्थिति में बीएड प्रवेश परीक्षा की तैयारियों के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। जनपद में कुल 17 केंद्रों पर बीएड की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसको लेकर अधिकारियों के द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गई। डीएम ने कहा कि परीक्षा केंद्रों के अंदर किसी भी दशा में इलेक्ट्रानिक उपकरण नहीं पहुंचना चाहिए। इसके लिए अधिकारियों को पहले ही परीक्षार्थियों को चेक करना होगा। परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में होगी ताकि परीक्षकों पर भी नजर रखी जा सके। जनपद में नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए 9 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 17 स्टैटिक और 34 आब्जर्वर तैनात किए जाएंगे।
नगर मजिस्ट्रेट ने चेतावनी देते हुए कहा कि गड़बड़ी मिलने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लापरवाही सामने आने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ विधिक रूप से कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा दो सत्रों में आयोजित होगी। प्रथम सत्र प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक एवं अपरान्ह 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित की जायेगी। परीक्षा में कुल 8237 परीक्षार्थी भाग लेंगे। स्टैटिक मजिस्ट्रेट सीसीटीवी के मॉनीटरिंग की व्यवस्था दुरुस्त कराएंगे। ट्रैफिक व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त रखने के निर्देश दिया। परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के अंदर किसी भी फोटो स्टेट की दुकान नहीं खुलेगी। इस अवसर पर बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि विजय कुमार वर्मा, महेंद्र प्रताप सिंह, प्रो. शम्भूराम प्राचार्य आरएसकेडी पीजी कालेज जौनपुर, अमृतलाल पूर्वांचल विश्वविद्यालय, डा. राकेश कुमार पाण्डेय, शैलेन्द्र श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Tags:
Daily News
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur Update
Local News
recent