#JaunpurNews : बक्शा में भीषण सड़क हादसा, 2 की मौत | #NayaSaveraNetwork
- पिकअप में सड़क किनारे चाऊमीन लाद रहे थे लोग
- वाहनों के उड़े परखच्चे
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के जौनपुर-सुल्तानपुर राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर शम्भूगंज आदर्श इंटर कालेज के समीप वैसपार गांव के पास शनिवार की भोर में ट्रेलर के भीषण टक्कर से एक दूसरे पिकप से चाऊमीन लाद रहे दो लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि एक पिकअप का चालक घायल हो गया। टक्कर इतना भीषण रहा कि दोनों पिकअप के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए आवागमन को सुचारू रूप से चालू करवाया। घटना की सूचना सुबह मिलते ही थाने व घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई। बताते हैं कि सुल्तानपुर जनपद के लालडिग्गी कोतवाली निवासी 35 वर्षीय गौतम घोष पिकअप से जौनपुर से चाऊमीन लाद कर सुल्तानपुर जनपद में सप्लाई करता था। शुक्रवार की देर रात करीब 3 बजे गौतम अपने पिकप चालक 30 वर्षीय गोलू के साथ घटनास्थल पर पहुंचा ही था कि तभी पिकअप खराब हो गई। गोलू के पास शिवगुलामगंज उमरपुर निवासी 25 वर्षीय मैजिक चालक सचिन गुप्ता का मोबाइल नंबर था। फोन करने पर सचिन अपना वाहन लेकर मौके पर पहुंच गया दोनों मिलकर चाउमीन का पैकेट दूसरी गाड़ी में लाद रहे थे। तभी ट्रेलर ने जोरदार धक्का मार दिया, जिससे इतनी बड़ी घटना घट गई।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News