#JaunpurNews : दिन दहाड़े ऑटो चालक की चाकू मारकर हत्या | #NayaSaveraNetwork
- घटना का कारण पता लगाने में जुटी पुलिस
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिले के नेवढ़िया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सलारपुर, घमहापुर गांव में दिनदहाड़े एक ऑटो चालक की चाकू मारकर हत्या करने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है। बताते हैं कि शनिवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे यह घटना हुई है। आटो चालक ब्रह्मानंद प्रजापति मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के बारीगांव नेवादा गांव का निवासी है। पुलिस ने जब इसकी सूचना परिजनों को दी तो घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को रामनगर सीएचसी में रखवाया। सीएचसी पहुंचे पुत्र सतीश प्रजापति ने अपने पिता की शिनाख्त की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ऑटो चालक की हत्या किसने और क्यों की? इन सवालों का जवाब जानने के लिए पुलिस लगी हुई है। मौके पर मड़ियाहूं क्षेत्राधिकारी उमाशंकर सिंह भी पहुंचे उन्होंने नेवढ़िया थानाध्यक्ष प्रशांत पाण्डेय को जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News