#Article: साइबर लुटेरे और साइबर सेल| #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
पूरे विश्व में आदिकाल से चोरी डकैती लूट एन केन प्रकार से होती चली आ रही है|इसके कई प्रकार हैं|चोरी!वह प्रकार है जिसे कोई देख न पाये इसमें रात्रि में जब सब गहरी नींद में सोये रहते थे,तब चोर चोरी करके दबे पाँव निकल जाते थे|इसमें एक तरीका सेंधमारी का भी था|
कभी कभार उपरोक्त तरीके की चोरी की घटनायें आज भी सुनने देखने को मिल जाती हैं|डकैती! वह प्रकार है ,जिसमें जिसके घर जाते हैं डाका डालने,उस परिवार के सभी सदस्यों को बंदूक की नोक पर बंधक बनाते हैं, और डकैती को अंजाम देकर चले जाते हैं|यह तरीका भी यदा कदा सुनाई दिखाई पड़ जाता है|लूट!यह तरीका खुलेआम राह चलते राहगीर से जो भी मिले लूट लो|इस तरीके से लूट करने वाले लुटेरे एक चिन्हित स्थान पर अपने काम को अंजाम देते हैं|
जो आज भी बदस्तूर जारी है|ए लूट दिनदहाड़े कहीं भी हो सकती है|सड़क से लेकर संसद तक|यहाँ तक कि न्याय के मंदिर,भगवान के मंदिर तक यह तरीका बहुत ही कारगर रहा है और आज भी है|ठगी!ठगी वह तरीका है कि इसमें सामने वाले को बेवकूफ बनाकर उसका सारा माल खींच लो|यह तरीका भी गजब का है|लुटने वाला जब तक समझ पाता है कि लूटा जा रहा हूँ,तबतक काम तमाम हो गया होता है|ऐसा बंदा ठगहार कहा जाता है|और समाज में बड़े रुतबे के साथ रहता है|यह तरीका आज भी पूरी तरह सुसज्जित फल फूल रहा है|
अब एक नया तरीका चोरी करने का आया है|आये भी क्यों न|जब सब आधुनिक हो गये तो चोरी का तरीका भी आधुनिक हो गया|और वो तरीका है साईबर चोरी डकैती लूट ठगी का|यह तरीका गजब का है|इस काम को अंजाम देने वाले बंदे एक जगह बैठे बैठे इस काम को अंजाम देते है|और पूरे विश्व में कहीं भी किसी के भी साथ काण्ड कर देते हैं| इसमें कई तरीके अपनाये जा रहे हैं|
जैसे आनलाईन आपके बैंक खाते से आपका सारा रूपया निकाल लेना|सेक्सुवली विडियो चैटिंग के लिए प्रेरित कर विडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग कर आप से धन उगाही करना|आपके फोन नं.पर यूपीआई द्वारा जानबूझकर पैसे डालना फिर दूसरे मोबाईल पर पैसे वापस माँगना|बैंक के नाम से फोन करके ओटीपी माँगना|आपके नाम से लाखों की लाटरी का मैसेज देकर आपका बैंक खाता माँगना|आपका फेशबुक हैक कर आपके मित्रों से रूपये माँगना|और अन्य तरीके से आन लाईन ठगी आज जोरों पर चल रही है|
ऐसा नहीं है कि उपरोक्त चोरियों पर लगाम नहीं लगाई जा रही|सरकार भी नित नये नियम चोरी डकैती राहजनी को रोकने के लिए बना रही है|फिर भी उपरोक्त चोरियों में आज तक वृद्धि के अलावाँ कमी नहीं देखने सुनने को मिल रही है|जबसे चोरियाँ टेक्निकल हुई तो सरकार भी टेकनिक अपना रही है|साईबर चोरी रोकने के लिए सरकार ने बाकायदा एक अलग संस्थान ही बना दिया है|जिसका नाम है साईबर सेल|इसका काम ही साईबर चोरियों पर लगाम लगाना है|इसके बावजूद भी आये दिन साईबर चोर अपने काम को बड़ी सफाई के साथ कर रहे हैं|और साईबर सेल वाले बस मटरगस्ती कर रहे हैं|
साल में एकाध को पकड़कर टीवी व अखबार में ऐसा प्रचारित करते हैं जैसे साईबर ठगी के पूरे सिस्टम को उखाड़ फेंके हैं|इधर ए लोग प्रचार करने में लगे हैं|उधर वो लोग इनको ठेंगा दिखाते हुए इनका गाल लाल करते हुए इनको चिढ़ाते हुए एक अलग लूट को अंजाम दे देते हैं|साईबर सेल वाले जनता को जगाकर खुद अजगर की तरह कुंडली मारकर सो जाते हैं|
जनता के खून पसीने की कमाई पर सपरिवार ऐश करते हैं|उपरोक्त सभी चोर अपने काम को अंजाम देते हैं|और जनता की सेवा सुरक्षा में लगे पुलिस आदि अपना हिस्सा बाँटने में मस्त मटरगस्ती कर रहे हैं|जिस दिन सरकारी महकमा चाह लेगा उस दिन से सभी तरह के अपराध चोरी छिनैती सब बंद हो जायेगी|इसका दृष्टांत है 1989 में जमदग्निपुरम(जौनपुर)के तत्कालीन एस पी अभिरंजन द्विवेदी जी हैं|6 महीने जौनपुर में रहे|
पूरे पाँच महीने जौनपुर अपराध मुक्त रहा|न कहीं चोरी न डकैती न छिनैती न बकैती|उन्होंने ए बता दिया और दिखा दिया कि शासन यदि चाह ले तो पंछी भी फड़फड़ा नहीं सकता|और की बात ही छोड़ दीजिए|यदि इतने इंतजाम के बाद भी आये दिन चोरी डकैती छिनैती साईबर ठगी बेतहाशा हो रही है, तो मतलब साफ है कि प्रशासन लुंज पुंज है|और भ्रष्टाचार में लिप्त है|इसलिए सोया है|केवल लोगों के मोबाईल पर मैसेज भेजकर अपनी जिम्मेदारी से मुक्त हो रहा है|और यह बता रहा है लोगों से कि अपनी सुरक्षा तुम खुद करो|हम मस्त आपके खून पसीने की कमाई खा कर सो रहे हैं|हमारी नींद में खलल न डालो|इसीलिए सभी चोर भी मस्त हैं|और जनता लुट रही है मंत्रालय से लेकर संत्रालय तक|विद्यालय से लेकर मदिरालय तक|
पं.जमदग्निपुरी


%20Affiliated%20%20Kadipur,%20Ramdayalganj,%20Jaunpur%20%20Affiliation%20No.%20213.jpg)