#MumbaiNews: बीएमसी ने प्रेमनगर में मलेरिया,डेंगू बचाव हेतु चलाया अभियान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। बृहन्मुंबई महानगर पालिका जी-दक्षिण स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विरेन्द्र वी मोहिते के आदेशानुसार सासमीरा स्वास्थ्य केंद्र की सहायक चिकित्सा अधिकारी डॉ मधुरा दलवी के मार्गदर्शन में शुक्रवार 28 जून 2024 को नागरिकों की सुरक्षा हेतु मलेरिया एवं डेंगू के बढ़ते भयानक रूप के बचाव हेतु शिविर आयोजित करके प्रशिक्षण दिया।
स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विरेन्द्र वी मोहिते ने अपने विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सख्त आदेश दिया है कि जी - दक्षिण विभाग के किसी भी स्वास्थ्य केंद्र के क्षेत्र से नागरिकों द्वारा अथवा सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा स्वास्थ्य संबंधित कोई भी समस्या एवं शिकायत नहीं आनी चाहिए।समस्या उत्पन्न न हो उसके लिए जिस किसी भी वस्तु जैसे दवा,कीटनाशक दवा आदि के साथ साथ सहायक की आवश्यकता हो तो तुरंत अवगत कराएं उसकी पूर्ति की जाएगी।उक्त अभियान में मलेरिया,डेंगू संक्रमण के बचाव हेतु SWM, PCO एवं सर्वेलेंस विभाग को एकत्रित कर अभियान चलाया गया जिसमें अपार सफलता प्राप्त हुई।
उक्त शिविर में संभावित व्यक्ति के खून की जांच की गई तथा औषधि भी वितरित किया गया।उक्त शिविर में सर्वेलेंस विभाग के सं.नि.निरीक्षक सुनील मोरे के निर्देशन में अन्वेषक विनयकुमार शर्मा ने 51 व्यक्तियों के ख़ून की जांच किया।सासमीरा स्वास्थ्य केंद्र की सहायक परिचारिका प्रियंका,प्रतिभा गोंधालकर,आशा विजया बामणे,श्रेया मोरे,सुमन बोडके,कल्पना तायडे, मारुति डोइपुणे,समन्वयक मारुती पाटील का विशेष योगदान रहा।शिविर में अधिक से अधिक व्यक्तियों ने लाभ उठाया तथा सभी ने स्वास्थ्य विभाग का धन्यवाद ज्ञापित किया।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |