#ChhattisgarhNews : एनआईए ने नक्सल ठिकानों पर की छापेमारी, दो गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
कांकेर/जगदलपुर/बस्तर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार की देर रात को नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के कट्टर सदस्यों की गिरफ्तारी और हथियार बरामदगी मामले में छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के कम से कम छह स्थानों पर गहन तलाशी ली तथा इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया। एनआईए ने देर रात छह स्थानों पर दबिश देकर गहन तलाशी ली। इस दौरान टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है। साथ ही मोबाइल, प्रिंटर, नगदी और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किया है।