#ChhattisgarhNews : ब्रेक फेल होना बना सीएएफ के दो जवानों की मौत का कारण, बलरामपुर की घटना | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक पिकअप वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह बुधवार देर रात छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) के दो जवानों की मौत हो गई, जबकि वाहन चालक दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि दुर्घटना ब्रेकफेल होने की वजह से हुयी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा। हादसा जिले के सामरी थाना क्षेत्र के भूताही मोड पर हुआ। इस सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।