#BhopalNews: रिश्वत लेने के आरोप में सीबीआई ने एनएचएआई महाप्रबंधक को किया गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

भोपाल। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने घूसखोरी के एक मामले में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई), छतरपुर, के महाप्रबंधक को 10 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। एजेंसी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार सीबीआई ने एनएचएआई के वरिष्ठ अधिकारी, छतरपुर के महाप्रबंधक एवं परियोजना निदेशक को एक निजी कंपनी को अनुचित लाभ पहुंचाने हेतु इस कंपनी के आरोपी कर्मियों से 10 लाख रु. की रिश्वत स्वीकार करने के दौरान कल पकड़ा। घूसखोरी के इस मामले में सीबीआई ने एनएचएआई सलाहकार एवं उसके रेजिडेंट इंजीनियर, निजी कंपनी के चार कर्मचारियों सहित 6 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया।

सीबीआई द्वारा गिरफ्तार 7 आरोपियों एवं निजी कंपनी व उसके दो निदेशकों सहित 10 आरोपियों के विरुद्ध आठ जून को मामला दर्ज किया। आरोप है कि निजी कंपनी के दो निदेशकों ने अपने आरोपी कर्मियों के साथ मिलकर षड़यंत्र में एनएचएआई द्वारा इस निजी कंपनी को आवंटित की गई झांसी-खजुराहो परियोजना के संबंध में अंतिम हैंडओवर प्राप्त करने के साथ-साथ अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने एवं अंतिम बिल पर कार्यवाही करने हेतु आरोपी एनएचएआई के अधिकारियों को अनुचित लाभ प्रदान कर अनुचित पक्षपात किया। जांच एजेंसी अब आरोपियों से जुड़े विभिन्न स्थानों छतरपुर, लखनऊ, कानपुर, आगरा एवं गुरुग्राम स्थित परिसरों की तलाशी ले रही है। इस दौरान डिजिटल डिवाइस समेत कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों को भोपाल की सक्षम अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।


*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2024-25 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज |(AICTE, UPBTE & PCI Approved) | Mob:- 8948273993, 9415234998 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2024-25 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ