#LucknowNews: कैसरबाग बस अड्डे में अभद्रता पर दबोचा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। कैसरबाग बस स्टेशन पर अभद्र हरकत कर रहे दो युवकों का वीडियो शुक्रवार को वायरल हुआ। वजीरगंज पुलिस ने फुटेज के आधार पर एक आरोपी को दबोच लिया। उधर, गोमतीनगर समता मूलक चौराहे के पास दो गुटों के बीच हुई मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इंस्पेक्टर वजीरगंज दिनेश मिश्र ने बताया कि शुक्रवार को एक वीडियो सामने आया। इसमें दो युवक गलत हरकत करते दिख रहे हैं। फुटेज की मदद से कैसरबाग निवासी रचित सोनकर को पकड़ा। वह स्टेशन पर बसों में पानी बेचने का काम करता है। वहीं, दूसरे युवक की पहचान नहीं हो सकी है। इंस्पेक्टर के मुताबिक वीडियो जाड़े के वक्त का है। उधर, समता मूलक चौराहे के पास गुरुवार रात दो पक्षों के बीच सड़क पर मारपीट हुई। झगड़ा होते देखकर राहगीरों ने वीडियो रिकार्ड कर सोशल मीडिया में डाल दिया। इंस्पेक्टर गोमतीनगर दीपक पाण्डेय ने बताया कि फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है। झगड़े में शामिल किसी भी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |