#Article: पालघर जिले में बिजली विभाग की मनमानी | #NayaSaveraNetwork



नया सवेरा नेटवर्क

जिला पालघर महाराष्ट्र में विजली विभाग की मनमानी  से जनता परेशान है|बार बार इस भीषण गर्मी में बिजली कट जाना आम बात हो गई है|महानगर बनके दो दशक से ऊपर हो गया|वसई विरार को,आज भी बाबा आदम वाला सिस्टम चल रहा है|आज भी वसई विरार महानगर पालिका में बिजली खम्भों के सहारे ही चल रही है|जिसके चलते कई पक्षी उसमें उलझ कर मर रहे हैं|उनके उलझने से बिजली कट हो जाती है|कहीं कहीं तो हर दिन पाँच से छ: घंटे बिजली कट रहती है|

उसके बावजूद भी बिल भारी भरकम आता है|जबकी सबके घरों में 8 वाट से 14 वाट तक के ही बल्व ट्यूबलाईट आदि चल रहे हैं|फिर भी जैसे ही गर्मी बढ़ी बिल बढ़ जाता है|जैसे ही हवा थोड़ी चली बिजली कट जाती है|थोड़ी सी बरसात हुई कि बिजली गायब|अभी कल की ही बात है,बिजली रानी पूरी रात गायब थी बेवफा सनम की तरह|जनता परेशान थी उस पति की तरह जिसकी पत्नी शाम को घर से निकल गई हो और पूरी रात न आई हो|वही हाल जनता की थी इस भीषण गर्मी में लोग जाग कर रात बिताये हैं|ये है वसई विरार महानगर की बिजली का हाल|बिजली आये या न आये पर बिल बराबर भारी भरकम आयेगा|चलो बिल आ रहा है ठीक है|मगर जब बिल भरा होने पर भी  बिजली विभाग वाले बिजली काट देते हैं तब बहुत तखलीफ होती है|एक बिल भर के परेशान है|एक बिना भरे बिजली के सारे सुख ले रहा है|यह दोगलापंथी समझ से परे है,बिजली विभाग वालों की|

इससे भी अधिक परेशानी की बात ए है कि आप बिल भर रहे हैं फिर भी बिजली विभाग के बेलगाम कर्मचारी बिजली कट करके चले जा रहे हैं|जिससे जनता दुखी और हलकान है|अभी बिजली का बिल आया नहीं तब तक विभाग वाले आकर बिजली खंडित करके चले जाते हैं|इन बेलगाम बिजली विभाग के कर्मचारियों पर लगाम कब लगेगी| 

सबसे बड़े दुख की बात ए है कि जो रसूखदार हैं जैसे आमदार खासदार नामदार नगरसेवक उच्च पदों पर पदासीन अधिकारियों की बिजली कभी नहीं कटती|चाहे वे सालों साल न भरें बिल|और वहीं आमजन बिल भरने के बाद भी बिजली कट से परेशान है|तारीख से एक दिन आगे पीछे हो जाय तो दंड भी भरे|और बिन बिजली के भीषण गर्मी में मरे अलग से|यह दुर्व्यवहार आम जन से कब बंद होगा|सरकारें इस खाईं को कब पाटेंगी,बेलगाम कर्मचारियों के ऊपर नकेल कब कसेगीं|जिनसे इन बेलगाम अधिकारियों कर्मचारियों का उच्च जीवन चल रहा है|उन्हीं का ये कर्मचारी जीना मुहाल किए हुए हैं|

पं.जमदग्निपुरी

*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2024-25 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज |(AICTE, UPBTE & PCI Approved) | Mob:- 8948273993, 9415234998 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2024-25 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें