#Article: पालघर जिले में बिजली विभाग की मनमानी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जिला पालघर महाराष्ट्र में विजली विभाग की मनमानी से जनता परेशान है|बार बार इस भीषण गर्मी में बिजली कट जाना आम बात हो गई है|महानगर बनके दो दशक से ऊपर हो गया|वसई विरार को,आज भी बाबा आदम वाला सिस्टम चल रहा है|आज भी वसई विरार महानगर पालिका में बिजली खम्भों के सहारे ही चल रही है|जिसके चलते कई पक्षी उसमें उलझ कर मर रहे हैं|उनके उलझने से बिजली कट हो जाती है|कहीं कहीं तो हर दिन पाँच से छ: घंटे बिजली कट रहती है|
उसके बावजूद भी बिल भारी भरकम आता है|जबकी सबके घरों में 8 वाट से 14 वाट तक के ही बल्व ट्यूबलाईट आदि चल रहे हैं|फिर भी जैसे ही गर्मी बढ़ी बिल बढ़ जाता है|जैसे ही हवा थोड़ी चली बिजली कट जाती है|थोड़ी सी बरसात हुई कि बिजली गायब|अभी कल की ही बात है,बिजली रानी पूरी रात गायब थी बेवफा सनम की तरह|जनता परेशान थी उस पति की तरह जिसकी पत्नी शाम को घर से निकल गई हो और पूरी रात न आई हो|वही हाल जनता की थी इस भीषण गर्मी में लोग जाग कर रात बिताये हैं|ये है वसई विरार महानगर की बिजली का हाल|बिजली आये या न आये पर बिल बराबर भारी भरकम आयेगा|चलो बिल आ रहा है ठीक है|मगर जब बिल भरा होने पर भी बिजली विभाग वाले बिजली काट देते हैं तब बहुत तखलीफ होती है|एक बिल भर के परेशान है|एक बिना भरे बिजली के सारे सुख ले रहा है|यह दोगलापंथी समझ से परे है,बिजली विभाग वालों की|