#Jharkhandnews: जामुन इकट्ठा करने को लेकर हुए झगड़े में आठ वर्षीय बच्चे की पीट-पीटकर हत्या | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
झारखंड। पलामू जिले में शुक्रवार को जामुन इकट्ठा करने को लेकर हुए झगड़े में आठ वर्षीय एक लड़के की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पांडु थाने के पुलिस निरीक्षक रामाशीष पासवान ने बताया कि कुछ बच्चे एक पेड़ के नीचे जामुन इकट्ठा कर रहे थे तभी उनमें से दो बच्चों के बीच झगड़ा हो गया।
इस दौरान 23 वर्षीय आरोपी ने बीच-बचाव किया और एक लड़के की बेरहमी से पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद से ही आरोपी फरार है। हालांकि उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस निरीक्षक ने बताया कि इस घटना के संबंध में मामला भी दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि लड़के के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया गया है।