#VaranasiNews: बिजली कटौती के विरोध में सीएम को संपोधित ज्ञापन सौंपा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की वाराणसी इकाई के पदाधिकारियों ने गुरुवार को बिजली कटौती के विरोध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन अधिशासी अभियंता को सौंपा। कज्जाकपुरा स्थित एक्सईएन दफ्तर पहुंच बिजली कटौती को रोकने तथा उपभोक्ताओं के गलत बिजली बिल की शिकायतों पर गंभीरता से कार्यवाही की मांग की। ज्ञापन में छित्तनपुरा, कोयला बाजार, पठानी टोला, कच्ची बाग, नवापुरा, फुलवरिया आदि मोहल्लों में बिजली कटौती से लोगों को हो रही परेशानी की जानकारी दी गई। सीपीआईएम के नगर सचिव मोबीन अहमद ने कहा कि यह जानकारी मिली है कि उप्र पावर कॉरपोरेशन ने बिजली दरों में वृद्धि का प्रस्ताव पास किया है। सीपीएम इसका विरोध करेगी। इस दौरान जिला किसान सभा मंत्री अनिल कुमार सिंह, बुनकर दस्तकार मोर्चा के संयुक्त मंत्री अब्दुल मतीन, मुख्तार अहमद, हाजी नूरुद्दीन आदि लोग शामिल रहे।