#ThaneNews: फुटबॉल मैदान हादसा में 9 बच्चे घायल, 5 की हालत गंभीर | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
ठाणे। ठाणे शहर के उपवन इलाके से एक बड़ा हादसा सामने आया है। शुक्रवार रात को एक इमारत की छत पर बनी टिनशेड गिरने से 9 बच्चे घायल हो गए है। जानकारी के अनुसार बच्चे गवन बाग स्थित इमारत के पास टर्फ मैदान में फुटबॉल खेल रहे थे। हादसे के बाद शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक ने अस्पताल में घायलों से मुलाकात की।
पुलिस के अधिकारी ने बताया कि कुछ बच्चे टर्फ मैदान में फुटबॉल खेल रहे थे। इस दौरान बिल्डिंग पर बनी टिनशेड फुटबॉल मैदान में आकर गिरी। इसके चपेट में आने से 9 बच्चे घायल हुए। उन्होंने कहा कि घायलों में से 5 की हालत गंभीर है। घायल बच्चों को बेथनी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि सभी बच्चे नौवीं और दसवीं के छात्र हैं।
- प्रताप सरनाईक ने अस्पताल में घायलों से की मुलाकात
शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक ने कहा कि परिसर में फुटबॉल खेलने 17 -18 बच्चे गए थे। हवा की वजह से बच्चों के ऊपर दूसरी सोसाइटी का एक पतरा बच्चों के ऊपर गिरा। इस दौरान 9 बच्चे घायल हो गए। जिसमें से 4 बच्चे ठीक हैं और 3 संवेदनशील अवस्था में हैं। मुख्यमंत्री से मैंने इस घटना पर चर्चा की है। उन्होंने कहा कि परिवार को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। डॉक्टर और प्रशासन से हमने कहा है कि सभी जिम्मेदारी हम लेंगे। उनका इलाज अच्छे से किया जा रहा है।


