नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। बारिश में जलभराव की समस्या से निजात के संबंध में नगर निगम मुख्यालय में गुरुवार को बैठक हुई। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने विभागों के प्रमुखों और जोनल अधिकारियों को जलभराव के चिह्नित स्थलों पर समन्वय बनाकर काम करने का निर्देश दिया।
निगम के सामान्य विभाग ने शहर में 50 से अधिक स्थानों को जलभराव और जलजमाव प्वाइंटों के रूप में चिह्नित किया है। नगर आयुक्त ने जलकल विभाग के जीएम विजय कुमार मौर्य को सीवर लाइन की सफाई कराने को कहा। वहीं चीफ इंजीनियर मोइनुद्दीन को गली पिट की सफाई के साथ बड़े नालों की सफाई कराने के निर्देश दिये। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीके शर्मा को छोटे नालों की सफाई समय से पूरी करने को कहा। बैठक में अपर नगर आयुक्त दुष्यंत कुमार, जोनल अधिकारी जितेंद्र आनंद, इंद्र विजय समेत अन्य मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ