#NewDelhiNews: शनिवार को 8 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग, पीएम मोदी सहित ये दिग्गज मैदान में | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नई दिल्ली। अगामी शनिवार यानी 1 जून को लोकसभा चुनाव-2024 के सातवें और अंतिम फेज में इस बार 7 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर वोटिंग होगी। गौरतलब है कि, साल 2019 में इन सीटों में से सबसे ज्यादा BJP 25, TMC 9, BJD 4, JDU और अपना दल (S) 2-2, JMM महज 1 सीट ही जीत सकी थी। वहीं कांग्रेस को केवल पंजाब की बदौलत 8 सीटों पर ही जीत मिली थी। इस बार के फेज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 3 केंद्रीय मंत्री आरके सिंह, रविशंकर प्रसाद और अनुराग ठाकुर मैदान में हैं। वहीं इस बार 4 एक्टर कंगना रानौत, रवि किशन, पवन सिंह, काजल निषाद भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
इनके अलावा इस बार ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी, अफजाल अंसारी, विक्रमादित्य सिंह भी चुनावी मैदान मे हैं। इस सातवें फेज में चुनाव आयोग के अनुसार 904 कैंडिडेट्स चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें 809 पुरुष और 95 महिला उम्मीदवार हैं। इस फेज में सबसे अमीर प्रत्याशी बठिंडा, पंजाब से उम्मीदवार हरसिमरत कौर बादल हैं। उनके पास 198 करोड़ रुपए की संपत्ति है।
गौरतलब है कि, 542 लोकसभा सीटों के लिए छठे फेज तक 485 सीटों पर मतदान हो चुका है। 1 जून को आखिरी 57 सीटों पर वोटिंग होगी। दरअसल गुजरात में सूरत से BJP के उम्मीदवार रहे मुकेश दलाल निर्विरोध चुनाव जीत चुके हैं, इसलिए वोटिंग अब सिर्फ 542 सीटों पर ही हो रही है। वहीं इस सातवें चरण में आगामी 1 जून को पंजाब की 13, उत्तर प्रदेश की 13, पश्चिम बंगाल की 9, बिहार की 8, ओडिशा की 6, हिमाचल प्रदेश की 4, झारखंड की 3 और चंडीगढ़ की एक लोकसभा सीट पर वोटिंग होनी है।