नया सवेरा नेटवर्क
नई दिल्ली। कन्याकुमारी के विवेकानंद मेमोरियल में PM नरेंद्र मोदी की ध्यान साधना जारी है। वहीं उनकी ध्यान साधना में लीन कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं। जिनमें PM मोदी, विवेकानंद की प्रतिमा के सामने ध्यान लगाते दिख रहे हैं। दरअसल कन्याकुमारी में PM मोदी का 45 घंटे का ध्यान है। प्रधानमंत्री मोदी की ध्यान यह साधना कल यानी शनिवार शाम तक चलेगी। सातवें चरण की वोटिंग से पहले PM मोदी कन्याकुमारी में ध्यान लगा रहे हैं। वे अगले 35 घंटे तक मौन रहेंगे।
गौरतलब है कि, प्रधानमंत्री कल बीते गुरुवार देर शाम से विवेकानंद रॉक मेमोरियल में मेडिटेशन कर रहे हैं। दरअसल 75 दिनों की लंबी चुनावी प्रक्रिया के बाद कल शाम जब प्रचार का शोर थमा तो प्रधानमंत्री ध्यान लगाने के लिए कल यानी गुरुवार को कन्याकुमारी पहुंच गए। PM मोदी ध्यान मंडपम में 1 जून की शाम तक ध्यान लगाएंगे। ये वही जगह है, जहां 1892 में स्वामी विवेकानंद ने ध्यान किया था। जहां PM मोदी इस वक्त ध्यान कर रहे हैं वहां विवेकानंद की मूर्ति है।
जानकारी दें कि, प्रधानमंत्री मोदी ने बीते गुरुवार की शाम यहां प्रसिद्ध विवेकानंद रॉक मेमोरियल में 45 घंटे तक चलने वाली अपनी ध्यान साधना शुरू की। निकटवर्ती तिरुवनंतपुरम से हेलीकॉप्टर द्वारा यहां पहुंचने के बाद PM मोदी ने भगवती अम्मन मंदिर में पूजा की और नौका सेवा के जरिये रॉक मेमोरियल पहुंचे तथा ध्यान लगाना शुरू किया। प्रधानमंत्री की ध्यान साधना आगामी 1 जून तक चलेगी। दरअसल आगामी 1 जून को लोकसभा चुनाव के सातवें एवं अंतिम चरण के मतदान के मद्देनजर उनके ध्यान कार्यक्रम के प्रसारण का पुरजोर राजनीतिक विरोध हो रहा है।
0 टिप्पणियाँ