#VaranasiNews : सैनिक सम्मेलन में पुलिसकर्मियों की सुनी गईं समस्याएं, जल्द होगा निस्तारण | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। पुलिस उपायुक्त गोमती जोन मनीष कुमार शांडिल्य की अध्यक्षता में बाबतपुर कार्यालय में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनी गईं। वहीं आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई। समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का भरोसा दिलाया। इसको लेकर पुलिस उपायुक्त ने थाना प्रभारियों व संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
पुलिस उपायुक्त ने समस्त थाना प्रभारियों के साथ चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए तैयारियों/व्यवस्थाओं की समीक्षा की। चुनाव की संवेदनशीलता को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। बल्नरेबल/क्रिटिकल बूथों का निरीक्षण करने व वल्नरेबिलिटी के कारक व्यक्तियों से वार्ता करने को निर्देशित किया। उन्होंने चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए आने वाली पैरामीलिट्री फोर्स व पुलिस बल के ठहरने हेतु चिह्नित स्थानों का भौतिक निरीक्षण करके आवश्यक मूलभूत सुविधाएं जैसे- बिजली, पानी, शौचालय आदि व मतदान केन्द्रों पर सुगम आवागमन व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान गोमती जोन के सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा व राजातालाब के साथ ही समस्त थाना प्रभारी व थानों के अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे।